कोरोना संकट के बीच विश्व के तीसरे सबसे आमिर व्यक्ति बने मार्क जुकरबर्ग, जो FACEBOOK के सस्थापक है
हाल में फसेबूक ने कोरोना वाइरस से संबधित बहुत सी योजनायें चलाई, और इस कोरोना वाइरस पेंडेमिक में लोगो की काफी हेल्प भी की। जिसमे से इंडिया में भी बहुत सी स्कीम चलाई गई। जैसे I FOR INDIA INITIATIVE , BE THING DIGITAL OR PRAGATI PORTAL LUNCH ऐसे बहुत सी स्कैम चलाई साथ ही फेसबुकने अपने ऐप में विडिओ कालिंग फीचर भी ऐड किया, जिसमे एक साथ 50 लोग विडिओ कालिंग कर सकते है।
हाल ही में फेसबुक ने अपनी डिजिटल कर्रंसी LIBRA भी लॉन्च की है। और फेसबुक ने विडिओ कालिंग ऐप ZOOM APP के विवाद में रहने के कारण अपनी खुद की विडिओ कालिंग ऐप CATCHUP लांच की। इन सब स्कीमो की वजह से काफी रेवेन्यू हुआ होगा जिसके चलते मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे आमिर आदमी बन गए है. पहले नंबर पर अब भी अमेज़ॉन के सस्थापक जेब बेजोज है।
Comments
Post a Comment