भारत में टिड्डी (LOCUST) दलों के हमले -
यहाँ हम बात कर रहे है, टिड्डियों (LOCUST) के हमले की। यह हमला अब तक का सबसे बड़ा हमला कहा जा रहा। पिछले 10 सालो के मुकाबले बताया जा रहा है। सबसे पहले यह हमला हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका फिर उसके बाद यमन और ईरान इसके बाद पाकिस्तान आखिर में अभी ये भारत में पहुंच चूके है।
इसके कुछ झुंड पाकिस्तान में फसल को बरबाद करने में लगे है, जैसे ही वहाँ वह पूरी फसले बर्बाद कर डिगे उसके बाद वह भारत में आएंगे ऐसा मन जा रहा है।
अभी के लीये भारत में इसका हमला मध्य प्रदेश ,पंजाब ,उत्तर प्रदेश राज्य और दिल्ली में देखा गया है। यह पर ये टिड्डे काफी फसले बर्बाद कर चुके है अभी तक कहा जा रहा है , यही भारत में इनकी जनसख्या 80 मिलियन बताई जा रही है ,एक झुंड की ऐसे 10 और झुंडे हो सकते है। अभी भी 400 मिलियन टिड्डे पाकिस्तान में है. जब वहाँ सारी फसल बर्बाद कर डींगे उसके बाद वो भारत की और आएंगे। फिर इसकी जनसख्या 1 बिलियन तक हो सकती है । इनके द्व्रारा 123500 का क्षेत्र ये भारत में बर्बाद कर चुके है, राजस्थान और मध्य प्रदेश में। रिसर्चरों के मुतबिक जीतनी बारिश होगी इनकी सख्या और बढ़ेगी मतलब दुगुनी हो सकती है तो हमें इसके लिए कुछ सावधानी बरतनी होगी जल्द ही, वरना भारत में भी सारी फसले बर्बाद हो सकती है।
Comments
Post a Comment