चारधाम परियोजन (उत्तराखंड) बीआरओ की बड़ी उपलब्धि ,चम्बा में सुरंग का काम पूरा चारधाम परियोजना के तहत उत्तराखंड के चारो धामों को जोड़ने के लिए एक परियोजना चलाई गई, जिसका नाम चारधाम परियोजन है। यह योजन 12000 करोड़ की। जिसे 2021 तक किया जाना है। इस सुरंग को बीआरओ (BORDER ROAD ORGANISATION) के अंतर्गत बनाय गया है। बीआरओ सरकार के प्रोजेक्टों पर पूरे देश भर में सुरंग रोड कंस्ट्रक्ट कराता है। इस सुरंग की लम्बाई 440 मिटर है, जो ऋषिकेश और धरासू के बिच के सड़क में बनाई गई है। इस योजना में ऑस्ट्रिया की तकनीकी और इंजीनिअर्स का भी सहयोग लिया गया है। इस सुरंग को बनाने में 88 करोड़ रूपये का खर्चा आया है। और जो हमारे सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस कोरोना महामारी के बीच सुरंग के सफलता पूर्वक सम्मन होने पर बीआरओ को शुभकामनाये दी।