Global Multidimensional Poverty Index 2020// इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2005-06 में 64 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से प्रभावित थे ,लेकिन 2019 आते-आते भारत ने इस गरीबी को काम करके 38 करोड़ तक ला गया है.अब भी भारत में 38 करोड़ ऐसे लोग है, जो इस बहुआयामी गरीबी से प्रभावित है।इस रिपोर्ट में हेल्थ, एजुकेशन और लिविंग स्टैण्डर्ड इन 3 आयामों को देखते हुए, ये रिपोर्ट पब्लिश की जाती है।