Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

#Global Multidimensional Poverty Index 2020

Global Multidimensional Poverty Index 2020// इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2005-06 में 64 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से प्रभावित थे ,लेकिन 2019 आते-आते भारत ने इस गरीबी को काम करके 38 करोड़ तक ला गया है.अब भी भारत में 38  करोड़ ऐसे लोग है, जो इस बहुआयामी गरीबी से प्रभावित है।इस रिपोर्ट में हेल्थ, एजुकेशन और लिविंग स्टैण्डर्ड इन 3 आयामों को देखते हुए, ये रिपोर्ट पब्लिश की जाती है।   

Mahaveer: The Soldier Who Never Died

Mahaveer : The Soldier Who Never Died नामक पुस्तक रूपा श्री कुमार और ए के श्री कुमार ने मिलकर लिखी है यह पुस्तक गढ़वाल के सैनिक जसवंत सिंह रावत की अदम्य साहस और निस्वार्थ प्रेम की एक देश भक्ति की कहानी है।

चेचक मुक्त घोषित देश

मालदीव और श्रीलंका को WHO द्वारा चेचक मुक्त देश घोषित कर दिया गया है।  संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका और मालदीव ने अपने देशों में तय लक्ष्य 2023 से पहले खसरा और रूबेला को समाप्त कर दिया है। ये दोनों पहले ऐसे देश बन गए हैं जो खसरा और रूबेला फ्री देश है।

भारत की सबसे बड़ी तितली का ख़िताब

उत्तराखंड राज्य की Golden Birdwing  betterfly को भारत की सबसे बड़ी तितली का ख़िताब मिला है। 

मछली उद्पादक में तमिलनाडू शीर्ष पर

वार्षिक CMFRI  रिपोर्ट के अनुसार  मछली उद्पादक में तमिलनाडू शीर्ष पर रहा है।  Add caption